उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 4 घायल - Car full of tourists fell into the ditch

नैनीताल के भीमताल में पर्यटकों की कार खाई में गिरी. 4 पर्यटक इस घटना में घायल हो गए हैं.

Car full of tourists fell into a ditch in Bhimtal 4 injured
भीमताल में खाई में गिरी पर्यटकों से भरी कार

By

Published : May 29, 2021, 10:18 PM IST

नैनीताल: भीमताल में स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी. इस घटना में 4 पर्यटक घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद भीमताल कोतवाली से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला.

नैनीताल के भीमताल (मेहरागांव) के आरएससी गोदाम के पास स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार 4 पर्यटक मामूली रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि कार में सवार चार लोगों की जान बच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर भीमताल कोतवाली से मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद घायलों को कार से बाहर निकाला गया.

पढ़ें-ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए बनाया अलग वार्ड, ये है सुविधा

भीमताल थाने के एएसआई पंकज नयाल ने बताया कि दिल्ली के पर्यटक भवाली स्थित एक होटल में रुके थे. वह अपने किसी परिचित के घर जा रहे थे. तभी देर शाम मेहरागांव के आरएफसी गोदाम के पास एक कार, स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित ये दुर्घटना हो गई. जिससे कार सवार दिल्ली निवासी पीयूष, कार्तिक, कशिश और हर्ष बालबाल बच गए. घटना के बाद सभी लोग खुद अपने होटल को लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details