नैनीताल: भीमताल में स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी. इस घटना में 4 पर्यटक घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद भीमताल कोतवाली से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला.
नैनीताल के भीमताल (मेहरागांव) के आरएससी गोदाम के पास स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार 4 पर्यटक मामूली रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि कार में सवार चार लोगों की जान बच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर भीमताल कोतवाली से मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद घायलों को कार से बाहर निकाला गया.