उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: होली का त्योहार मनाकर चाफी जा रहे दंपती की कार गहरी खाई में गिरी, पति की मौत - नैनीताल न्यूज

प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों को पता नहीं चल पाएगा.

नैनीताल
नैनीताल

By

Published : Mar 9, 2020, 10:39 PM IST

नैनीताल: चाफी इलाके में कार सवार दंपती गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में पति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर से घायल है. महिला का भीमताल प्राथमिक केंद्र में इलाज चर रहा है.

जानकारी के मुताबिक जीवन नाथ गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ धारी से चाफी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में अचानक उनका नियंत्रण खो गया और कार करीब 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी.

गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार

राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक गोस्वामी की मौत हो चुकी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल गोस्वामी की पत्नी को 108 की मदद से प्राथमिक केंद्र भीमताल भेजा गया.

पढ़ें-राजधानी में 11 कुंतल नकली मावे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

धारी के पटवारी हेमचंद्र पलड़ीया ने बताया कि गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ होली समारोह में शामिल होने धारी गए थे, लौटते समय ये हादसा हुआ. गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details