उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kathgodam Accident: कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सड़क हादसा सामने आया है. यहां श्रद्धालु की कार करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है.

Road Accident Kathgodam
Road Accident Kathgodam

By

Published : Mar 7, 2023, 8:40 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में कार नदी में गिर गई है. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी लोगों नदी से बाहर निकाला. ये हादसा नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर गुलाब भाटी के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग कैंची धाम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में गुलाब भाटी के पास ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा और कार बेकाबू होकर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई. कार में हादसे के वक्त तीन लोग सवार थे, जिसमें एक बालिका को हल्की चोटें आई हैं. जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कार सवार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं.
पढ़ें-Bajpur Road Accident: दादी के साथ मंदिर जा रही बच्ची को बस ने कुचला, मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों के नाम मोहित मिश्रा और जितिशा मिश्रा है, जो भजनपुरा दिल्ली के रहने वाले हैं. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी है, पुलिस ने रेक्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला.

पंतनगर और सितारगंज में भी सड़क हादसा: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर और सितारगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़कों हादसों में तीन लोग घायल हो गए. सितारगंज में गन्ने की भरी ट्रॉली स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गई थी. हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में सात लोग बैठे हुए थे. सभी लोगों सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
पढ़ें-Haridwar Road Accident: तेज रफ्तार ने छीन लिया घर का चिराग, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

वहीं, पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास दो कार आपस में जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में दोनों कार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया हैं, जिन्हें थाना पुलिस और राहगीरों ने अस्पताल भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details