नैनीताल:बकरीद की खरीदारी कर नैनीताल लौट रहे लोगों की कार नैनीताल के भवाली राजमार्ग पर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने तल्लीताल पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया और इलाज के लिए नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को 108 की मदद से हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है.