उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: बकरीद की खरीदारी से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, दो गंभीर रूप से घायल - नैनीताल दो घायल

नैनीताल में भवाली राजमार्ग पर एक कार 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Nainital Road Accident
नैनीताल कार खाई में गिरी

By

Published : Aug 1, 2020, 9:10 AM IST

नैनीताल:बकरीद की खरीदारी कर नैनीताल लौट रहे लोगों की कार नैनीताल के भवाली राजमार्ग पर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने तल्लीताल पुलिस को दी.

बेकाबू कार खाई में गिरी, दो घायल.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया और इलाज के लिए नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को 108 की मदद से हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें- पौड़ी पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के लिए चाहिए संकरी गलियां !

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि कार सवार भीमताल से ईद के लिए बकरा खरीददारी कर वापस नैनीताल लौट रहे थे. तभी पाइनस क्षेत्र में कोहरा लगने के चलते कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में नैनीताल निवासी दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details