नैनीताल:हरियाणा से सरोवर नगरी भ्रमण के लिए आ रहे पर्यटकों की एक कार दो गांव के करीब अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में 3 युवक घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद घायल अन्य वाहन से इलाज कराने हॉस्पिटल गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों पर्यटक शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चला रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर दो गांव के पास करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला.