उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: सैलानियों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन घायल - Nainital news

हरियाणा से सरोवर नगरी भ्रमण के लिए आ रहे नशे में धुत तीन पर्यटकों की कार दो गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवारों का रेस्क्यू कर उन्हें खाई से बाहर निकाला.

car-fell-into-a-ditch-in-two-villages-of-nainital.
खाई में गिरी कार.

By

Published : Nov 29, 2019, 7:42 AM IST

नैनीताल:हरियाणा से सरोवर नगरी भ्रमण के लिए आ रहे पर्यटकों की एक कार दो गांव के करीब अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में 3 युवक घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद घायल अन्य वाहन से इलाज कराने हॉस्पिटल गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों पर्यटक शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चला रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर दो गांव के पास करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला.

ये भी पढ़े:श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पर प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा, कहा- होगी तीर्थ पुरोहितों की उपेक्षा

जिसके बाद तीनों पर्यटक खुद ही किसी दूसरे वाहन से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल चले गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details