उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल के भीमताल में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत - नैनीताल में हादसा

नैनीताल के भीमताल में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी (Car fell into ditch in Bhimtal). घटना के वक्त कार में दो लोग सवार थे. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

nainital
nainital

By

Published : Jan 13, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 12:18 PM IST

नैनीताल:भीमताल सलड़ी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (road accident in nainital) में जा गिरी. घटना के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा देर रात हुआ. जिसकी वजह से किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिल सकी. वहीं, घायल युवक खुद सड़क तक पहुंचा और रहागीरों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

राहगीरों ने घटना की जानकारी भीमताल कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया. पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान गौलापार निवासी शुभम बसेडा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी समय पर न मिलने का कारण मृतक और घायल रात भर खाई में पड़े रहे.

ये हादसा नैनीताल जिले के भीमताल में सलड़ी इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि कार चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा. इस कारण कार गहरी खाई में जा गिरी. ये इलाका पहाड़ी है. यहां अनेक तीव्र मोड़ हैं. इन मोड़ों पर चालक को एकाग्रता की बहुत जरूरत होती है. एकाग्रता टूटने पर यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं.

पढ़ें:काशीपुर: ब्लड बैंक में खून की कमी, बचा है महज 10 से 20 यूनिट रक्त

भीमताल क्षेत्र के सीईओ प्रमोद शाह ने बताया कि कार सवार देर रात भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान देर रात उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें शुभम की रात को ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details