नैनीताल:भीमताल सलड़ी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (road accident in nainital) में जा गिरी. घटना के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा देर रात हुआ. जिसकी वजह से किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिल सकी. वहीं, घायल युवक खुद सड़क तक पहुंचा और रहागीरों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
राहगीरों ने घटना की जानकारी भीमताल कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया. पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान गौलापार निवासी शुभम बसेडा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी समय पर न मिलने का कारण मृतक और घायल रात भर खाई में पड़े रहे.