हल्द्वानी: भीमताल से बरेली जा रही ऑल्टो कार हल्द्वानी रोड पर रानी बाग पुल के पास खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार सवार तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग बरेली से भीमताल घूमने आए थे. भीमताल से वापस लौटते हुए हल्द्वानी मार्ग के रानी बाग पुल के मोड़ पर कार अचानक पलट कर खाई में गिर गई है. हालांकि छोटे पेड़ों में अटकने का कारण कार खाई में ज्यादा नीचे नहीं गिरी.