नैनीताल: हल्द्वानी रोड पर रूसी बैंड के पास एक सेंट्रो कार सड़क से करीब 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसे में दिल्ली और मुरादाबाद के चार पर्यटक जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने चारों घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर गाड़ी को खाई से बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हुई है. दरअसल, जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से SDRF को सूचना मिली है कि रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड नैनीताल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक कार में दिल्ली और मुरादाबाद निवासी मुकेश सिंह, योगेश बघेल, मनेंद्र सिंह, अभिषेक पुत्र नैनीताल घूमने के बाद वापस मुरादाबाद जा रहे थे. तभी रूसी बाईपास के पास तेज रफ्तार कार 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में सभी चारों लोग जख्मी हो गए हैं.