नैनीताल: भीमताल में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झील में गिर गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने झील से युवक को बाहर निकाला. जिस कारण बड़ा हादसा होने टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची गई थी.
पढ़ें- परीक्षा केंद्र को लेकर बेरोजगारों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक अभिषेक अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया हुआ था. वो परिवार को होटल में छोड़कर किसी काम से भीमताल जा रहा था. तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और भीमताल झील में जा गिरी.
पढ़ें-नंदा देवी में देखे गए 5 शवों को बेस कैंप लाना चुनौती, विदेशी दूतावास से नहीं हो सका संपर्क
तभी मौके पर मौजूद लोगों ने झील में उतकर युवक की जान बचाई. मौके पर पहुंची और प्रशासन की टीम ने बाद में कार को झील से बाहर निकाला. कार पूरी तरह झील में डूब चुकी थी.