रामनगरःहरिद्वार से पूजा कर वापस आ रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गया. इस भीषण हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, चार लोग घायल हो गए. घायलों के गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा जसपुर क्षेत्र में हुआ है. हादसे का शिकार हुए लोग रामनगर के डॉन परेवा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Jaspur Car Accident: हरिद्वार से पूजा कर वापस लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में एक की मौत - आदेश चौहान ने घायलों की मदद की
जसपुर में कार हादसे में रामनगर के एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि, चार लोग घायल हो गए. हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली में टकराने से हुआ है. सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे. वहीं, जसपुर विधायक आदेश चौहान ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल भेजा.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर के डॉन परेवा गांव के रहने वाले बिनवाल परिवार पूजा के लिए हरिद्वार गया हुआ था. आज दोपहर जब वो वापसी कर रहे थे तो जसपुर के पास एनएच 74 पर भगवंतपुर चौराहे के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की जान मौके पर ही चली गई. जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःSocial Media पर लड़की बनकर लंदन में नौकरी दिलाने का झांसा, 1.85 करोड़ की ठगी मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार
जसपुर विधायक आदेश चौहान ने घालयों की मदद कीःवहीं, हादसे के वक्त मौके से जसपुर विधायक आदेश चौहान भी गुजर रहे थे. ऐसे में उन्होंने तत्काल नीचे उतर कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. जसपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि रॉन्ग साइड से ट्रैक्टर ट्रॉली में एक कार टकरा गई थी. कार सवार हरिद्वार से वापस घर जा रहे थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.