उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती कार बनी आग का गोला, दंपत्ति ने कूदकर बचाई जान - Nainital news

कालाढूंगी के पास कार से धुआं उठते ही अचानक आग लग गई. ऐसे में कार सवार दंपत्ति न बमुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचाई. आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.

car caught
चलते चलते कार बनी आग का गोला

By

Published : Dec 12, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 8:59 PM IST

कालाढूंगी: नैनीताल मोटरमार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई. ऐसे में धुआं देख कार में सवार दंपत्ति बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्होंने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी.

बता दें गुरुवार को रामपुर निवासी मनजीत सिंह अपनी पत्नी सुमनप्रीत कौर के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे. जैसे ही वो कालाढूंगी से पांच किलोमीटर आगे बढ़े अचानक उनकी कार में आग लग गई. बोनट से लपटें उठती देख बिना समय गवांए दंपत्ति ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.

चलती कार बनी आग का गोला

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के जंगलों से होगी यूकेलिप्टस की विदाई, जानिए क्या है वजह

वहीं, इस मामले में कालाढूंगी थाना उपनिरीक्षक भूपाल पुरी ने बताया कि नैनीताल मार्ग पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी. कार सवार दंपत्ति सकुश है लेकिन कार पूरी तरह से जल गई है. घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details