नैनीताल: दिल्ली के प्रवासियों को अल्मोड़ा छोड़ कर वापस लौट रही एक कार गरम पानी के पास 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में कार चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायल कार चालक को 108 के माध्यम से उपचार के लिए खैरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक राकेश कुमार ने दम तोड़ दिया. कार चालक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है जो कल वाहन संख्या D- 1ZC 7075 से प्रवासियों को लेकर दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचा था.