उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: प्रवासियों को छोड़कर दिल्ली लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत - car driver dies in road accident

प्रवासियों को अल्मोड़ा छोड़कर दिल्ली वापस आ रही एक कार गरम पानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कार चालक की मौत हो गई हैं.

car-accident-near-garampani-in-nainital
प्रवासियों को अल्मोड़ा छोड़कर दिल्ली लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 18, 2020, 9:46 PM IST

नैनीताल: दिल्ली के प्रवासियों को अल्मोड़ा छोड़ कर वापस लौट रही एक कार गरम पानी के पास 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में कार चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायल कार चालक को 108 के माध्यम से उपचार के लिए खैरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक राकेश कुमार ने दम तोड़ दिया. कार चालक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है जो कल वाहन संख्या D- 1ZC 7075 से प्रवासियों को लेकर दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचा था.

पढ़ें-निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

कार चालक प्रवासियों को अल्मोड़ा छोड़कर वापस दिल्ली लौट रहा था. इसी दौरान उसकी कार गरम पानी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details