उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः बरसाती नाले में बही कार, मची चीख-पुकार

रामनगर की ओर से आ रही कार एक नाले की चपेट में आने के कारण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं.

बरसाती नाले की चपेट में आकर कार पलटी.

By

Published : Jul 17, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 7:18 AM IST

रामनगर: कार में सवार परिवार के 5 सदस्य बरसाती नाले की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. ये लोग पाटकोट से रामनगर की ओर वापस आ रहे थे. कार में बैठा परिवार नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था कि तेज धारा की चपेट में आने के कारण कार पलट गई. कार में फंसे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल से बाहर निकाला. कार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा सवार था. हालांकि इस घटना में परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं, घायलों को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

बरसाती नाले की चपेट में आकर कार पलटी.

परिवार पाटकोट से रामनगर अपने घर की ओर आ रहा था. टेढ़ा गांव के निकट पड़ने वाले बरसाती नाले को पार करने के चक्कर में कार बहने लगी. बहाव इतनी तेज था कि कार पलट गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय ग्रामीणों ने इस परिवार को बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें:हरिद्वारः 4 बजे की गई गंगा आरती, सभी मंदिरों के कपाट कल सुबह तक के लिए बंद

पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते रामनगर के आसपास के बरसाती नाले उफान पर हैं. लेकिन लोग इनकी अनदेखी करके इन नालों को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं. कार हादसे में स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से परिवार के सदस्यों को बचाया. वहीं, इस हादसे में कार में बैठे लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details