उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः नामकरण संस्कार में जा रहे थे शिरकत करने, कार खाई में गिरने से 2 की मौत - मुक्तेश्वर में कार दुर्घटना

मुक्तेश्वर से अल्मोड़ा नामकरण संस्कार के लिए जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में गहना गांव की एक महिला और एक युवक की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार हादसा

By

Published : Oct 6, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:44 PM IST

नैनीतालः मुक्तेश्वर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है.

मुक्तेश्वर में कार हादसे में दो लोगों की मौत.

जानकारी के मुताबिक, कार मुक्तेश्वर से अल्मोड़ा जा रही थी. तभी मुक्तेश्वर के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में पांच लोग सवार थे. जिसमें एक महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिन्हें 108 के जरिए पदमपुरी अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ेंःHNB गढ़वाल विवि और DAV कॉलेज के बीच रार, अधर में छात्रों का भविष्य

वहीं, पदमपुरी अस्पताल में घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. डॉक्टर की मानें तो दो घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, सभी लोग मुक्तेश्वर और गहना गांव के निवासी थे. जो अल्मोड़ा नामकरण संस्कार में जा रहे थे.

हादसे में हुई मौत-

  1. कांति देवी (65)
  2. महेंद्र सिंह

घायलों की सूची-

  1. दीपक पांडे (3)
  2. लक्ष्मण सिंह
  3. गोपाल दत्त
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details