उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल - कार के परखच्चे उड़ गए

हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 6:47 AM IST

हल्द्वानी: तेज रफ्तार हादसे का कारण बनता जा रहा है. घटना कालाढूंगी थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ट्रक के पीछे से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया है.

घटना देर रात की बताई जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक बीती रात नयागांव तिराहे पर वन विभाग की चेकपोस्ट के पास लकड़ी से भरे ट्रक नंबर UK04CB-3334 रॉयल्टी चेक कराने के लिए रोड पर खड़ा था. तभी कालाढूंगी की ओर से आ रही होंडा सिटी कार UP 14CD-0888 ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुलकर फट गए. घायल सभी लोग कार के अंदर ही फंस गए, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें-त्यूणी में कार खाई में गिरने से 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को निकालकर 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग काशीपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार घटना का कारण बताया जा रहा है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details