नैनीतालःसरोवर नगरी नैनीताल यूं तो सैलानियों का पसंदीदा पर्यटक स्थल है. यहां की खूबसूरती देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. घूमने और सैरसपाटे का जब भी जिक्र होता है तो शहरी आपाधापी से दूर नैनीताल की अलौकिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर खींचती है. वहीं, सरोवर नगरी को मोमबत्ती के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान के लिए भी जाना जाता है. यहां पर इनदिनों हाथों से ही खूबसूरत और रंग बिरंगी मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं. जो विभिन्न मौकों पर घरों को रोशन कर रही है. इतना ही नहीं ये रोशनी कई घरों को रोजगार से भी जोड़ रही है.
नैनीताल में तैयार की जा रही रंग बिरंगी मोमबत्तियां. त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे मे दीपावली शुरू होते ही नैनीताल में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ने लगा है. यहां पर दीपावली के लिए खास मोमबत्तियां विभिन्न प्रकार और आकार में बनाई जा रही हैं. जिसकी बाजारों में खूब रौनक है. साथ ही लोग इन मोमबत्तियों की जमकर खरीदारी कर अपने घरों को ले जा रहे हैं. यहां की मोमबत्तियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: खेतों में ही सड़ रहे किसानों के सेब, प्रशासन करा रहा एप्पल फेस्टिवल
दरअसल, इन रंग बिरंगी मोमबत्तियों का ऐतिहासिक महत्व है. इस कारोबार को इंग्लैंड के सीए जॉय ने शुरू की थी. 80 के दशक के बाद नैनीताल में इस कारोबार ने आकार लिया. अब शहर में मोमबत्ती आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाजार में सजी इन शानदार मोमबत्तियां को खूबसूरत आकार देने में भी काफी मेहनत लगती है. इन खूबसूरत मोमबत्तियां को बड़े जतन और हुनर के साथ सजाया व संवारा जाता है.
नैनीताल के गिने-चुने मोमबत्ती उद्योग में महिलाएं अपने हाथों के हुनर से इन शानदार मोमबत्तियों को बनाने में जुटी हैं. छोटे से घर में कुटीर उद्योग के रूप में मोमबत्तियां बनाकर ये महिलाएं अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. यहां पर मोमबत्ती बनाने के लिए वैक्स को पिघलाकर उसमें चमकीले रंगों को मिलाया जाता है. जिसमें से कुछ मोमबत्तियां गिलास और दूसरे सांचों में वैक्स भर कर बनाई जाती हैं.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानीः गरीबों और असहायों के लिए मसीहा बनीं प्रियंका गोस्वामी, 12 सालों से कर रही समाज सेवा
कुछ विशेष प्रकार की मोमबत्तियों को महिलाएं खुद अपने हाथों से बनाती हैं. इन मोमबत्तियों की खासियत ये है कि इन्हें तैयार करने में किसी प्रकार की मशीन का प्रयोग नहीं होता है. इस कारोबार से कई लोग जुड़े हुए हैं. वहीं, इस बार मोमबत्तियों के कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि दीपावली में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ेगा और इन लघु उद्योगों में जुड़े हुए लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.