हल्द्वानीःत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लागू है, लेकिन कुछ प्रत्याशी नियमों को दरकिनार कर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रत्याशियों ने सरकारी संपत्तियों पर होर्डिंग और बैनर लगाए हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश के बाद में अधिकारी आचार संहिता पालन करवाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं.
बता दें कि, प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता को लगे हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए. जबकि, आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होने हैं, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नियमों और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर बिजली के पोल के अलावा सरकारी संपत्तियों पर लगाए हैं. जिन पर कोई नियम लागू होता नजर नहीं आ रहा है.