रामनगर: बुधवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड सभागार में बैठक (Meeting regarding 2023 board exams) की गई. बैठक की अध्यक्षता परिषद निदेशक आरके कुंवर (Council Director RK Kunwar) ने की. बैठक में प्रदेश भर के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान निदेशक आरके कुंवर ने बताया साल 2023 में संपन्न होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में आयोजित करवाई जाएंगी. लिखित परीक्षाएं मार्च व अप्रैल महीने में कराई जाएंगी.
Uttarakhand Board Exam 2023: ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे Exam, बढ़ी छात्रों की संख्या - uttarakhand board exam 2023
साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक (Meeting regarding 2023 board exams) आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी (Board practical exams will be held in February) में होंगी. लिखित परीक्षाएं (Written examinations of Uttarakhand board ) मार्च व अप्रैल महीने में कराई जाएंगी. इस साल पूरे प्रदेश में परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
निदेशक आरके कुंवर (Council Director RK Kunwar) ने जानकारी दी कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो कि खुशी की बात है. उन्होंने बताया इस वर्ष 16,111 विद्यार्थी बढ़े हैं. साथ ही उन्होंने बताया इन परीक्षाओं को लेकर पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भी बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
पढे़ं-हरिद्वार में भूमिगत विद्युत लाइन में भीषण ब्लास्ट के साथ लगी आग, इलाके की बत्ती गुल
निदेशक आरके कुंवर (Council Director RK Kunwar) ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में दो लाख 59 हजार 340 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसमें हाई स्कूल में एक लाख 32 हजार 104 और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार 236 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस साल बोर्ड में 16,111 छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ी है.