उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल कारोबारियों ने प्रशासन के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, एक सप्ताह से कर रहे हैं प्रदर्शन

नैनीताल के होटल कारोबारी प्रशासन के कथित निर्णय का लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसकी वजह से व्यापार पर भारी असर पड़ रहा है.

कैंडल मार्च

By

Published : Jun 30, 2019, 6:05 AM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों होटल कारोबारी शासन और प्रशासन की कथित नीतियों से परेशान हैं. होटल कारोबारियों का कहना है कि इस बार प्रशासन की अनुचित नीति के चलते नैनीताल समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों पर व्यापार 60% तक कम हुआ है.

होटल कारोबारियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया.

कारोबारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों को गाड़ी नैनीताल नहीं लाने दी जिस वजह से पर्यटक नैनीताल नहीं आए और इस बार का पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया.

होटल कारोबारियों ने प्रशासन के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. साथ दी वे पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं होटल एसोसिएशन को नैनीताल के नये डी एम साबिन बंसल ने आश्वासन दिया है कि पर्यटन कारोबारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा. उनकी मांगें मानी जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने दो घंटे तक वन विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक, वीडियो हो रहा वायरल

नैनीताल में पर्यटक वाहनों पर रोक लगाने से भड़के होटल और अन्य पर्यटन व्यवसायी पिछले छह दिनों से आंदोलनरत हैं. व्यवसाइयों ने प्रशासन के रवैए से नाराज होकर, रूसी बाई पास और तल्लीताल गांधी प्रतिमा के समीप धरना दिया साथ ही और होटलों में सभाएं भी कीं.

बाद में प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के आश्वासन के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी से मुलाकात की. बाद में होटलों में लगे काले झंडे हटाने और ब्लैक आउट को खत्म करने का फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details