उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB से संबद्ध कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का मामला, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब - Nainatal High Court latest news

नैनाताल हाईकोर्ट ने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के मामले में 2 सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं

cancellation-case-of-accreditation-of-colleges-affiliated-by-hnb-garhwal-university-reached-high-court
HNB से संबद्ध कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

By

Published : Feb 24, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 8:39 PM IST

नैनीताल: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध गढ़वाल के कॉलेजों की संबद्धता को खत्म कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध करने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, यूजीसी, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्र विश्वविद्यालय,श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब.

पढ़ें-राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत

राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा कि केंद्रीय शिक्षा सचिव के द्वारा पत्र जारी कर हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों को अपनी संबद्धता खत्म कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध करने को कहा है, ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालय का उद्देश्य पूर्ण हो सके. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा भी एक आदेश जारी कर गढ़वाल के सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं कि 28 फरवरी तक सभी कॉलेज हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से अपने कॉलेजों की संबद्धता खत्म कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्धता करा लें, नहीं तो उनके कॉलेजों को सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान की राशि को रोक दिया जाएगा. सरकार के इस आदेश के बाद याचिकाकर्ता रवींद्र जुगरान नैनीताल हाईकोर्ट की शरण ली.

पढ़ें-उत्तराखंड ATS में शामिल पहला महिला कमांडो दस्ता

मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, यूजीसी, एचएनबी विश्वविद्यालय समेत अन्य को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई अब 14 मार्च को होगी.

Last Updated : Feb 24, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details