उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, 2 डंपर और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

DFO हिमांशु बागड़ी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में दो डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया, जिसे पापड़ी चौकी में रखा गया है.

By

Published : Jan 25, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:45 AM IST

ramnagar
अवैध खनन के खिलाफ चलाया गया अभियान

रामनगर:वन विभाग की ओर से वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाली कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. वहीं, लोगों द्वारा सूचना मिलने पर DFO हिमांशु बागड़ी के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने मौके से 2 डंपर और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया.

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई

दरअसल, वन विभाग को कोसी नदी में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. DFO हिमांशु बागड़ी के निर्देश पर टीम ने मौके से 2 डंपर और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

DFO हिमांशु बागड़ी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में दो डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया, जिसे पापड़ी चौकी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और ये अभियान बदस्तूर जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 25, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details