उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में सेवा देने वाले चालक-परिचालकों को यशपाल आर्य ने बताया बहादुर - driver-operators

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन निगम के चालक और परिचालक समेत सभी अधिकारियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में परिवहन निगम के चालक व परिचालकों ने फ्रंट लाइन में रहकर बहादुरी दिखाई है.

ramnagar
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य

By

Published : Jun 15, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:04 PM IST

रामनगर: लॉकडाउन के चलते विभिन्न प्रांतों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने में परिवहन निगम के चालक, परिचालक और कई अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई थी. उनके इन कार्यों की सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में परिवहन निगम के चालक और परिचालकों ने जान जोखिम में डालकर सवा लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है.

रामनगर पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन निगम के चालक और परिचालक समेत सभी अधिकारियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में परिवहन निगम के चालक व परिचालकों ने फ्रंट लाइन में रहकर बहादुरी दिखाई है.

चालक-परिचालकों को यशपाल आर्य ने बताया बहादुर.

पढ़ें:CORONA: प्रदेश के सभी नागरिकों की होगी स्क्रीनिंग, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड के सवा लाख प्रवासियों को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रो में उनके गंतत्व तक पहुंचाने का काम किया है. उनका ये काम काफी सराहनीय है. इसके लिए परिवहन निगम के सभी चालक-परिचालक और अधिकारी बधाई के पात्र हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details