रामनगर: लॉकडाउन के चलते विभिन्न प्रांतों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने में परिवहन निगम के चालक, परिचालक और कई अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई थी. उनके इन कार्यों की सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में परिवहन निगम के चालक और परिचालकों ने जान जोखिम में डालकर सवा लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है.
रामनगर पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन निगम के चालक और परिचालक समेत सभी अधिकारियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में परिवहन निगम के चालक व परिचालकों ने फ्रंट लाइन में रहकर बहादुरी दिखाई है.