कालाढूंगी : विकास खंड कोटाबाग के दूरस्थ बगड़ गांव में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दौरा किया. इस दौरान मंत्री यशपाल आर्य ने बगड़ क्षेत्र में भवन का लोकार्पण किया. बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड के बीच कैबिनेट मंत्री 5 किमी पैदल चलकर बगड़ क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
बगड़ गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री . इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य और अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा भी मौजूद रहे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने लोगों की समस्याओं को सुना साथ ही निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 12.86 लाख की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया. वहीं तुषारपानी से मेहरोड़ा इंटर कॉलेज तक सड़क निर्माण हेतु 15 लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
यह भी पढ़ें-कोटद्वारः मामूली विवाद में युवक की जमकर धुनाई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने राइंका बगड़ में स्कूल फर्नीचर खरीदने,दोनियाखान-घुघु चौकी तक सड़क सुधार,ओडियार-पिनौनिया-करेलीखेत सड़क सुधारीकरण हेतु 4-4 लाख तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड में कंप्यूटर एवं एलईडी तथा चाहरदीवारी के लिए 1-1 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें-2021 के महाकुंभ की तैयारियां तेज, गंगनहर पटरी के चौड़ीकरण का कार्य शुरू
वहीं बगड़ में 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर स्थापित करने तथा क्षेत्र पेयजल योजनाओं हेतु 30 लाख की धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी दी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण गंगोला राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ का निरीक्षण किया. आर्य ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता अर्जित करने हेतु मूल मंत्र दिए .
इस दौरान उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले भवन निर्माण हेतु एससीपी मद से आवंटित 14 लाख व जिला योजना से 16 लाख की उपलब्ध धनराशि के बावजूद भी कार्य अभी तक कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने संबंधित विभागों से आपसी तालमेल से अप्रैल 2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान आयोजित जनसम्पर्क कार्यक्रम में उन्होंने जनता की दर्जनों समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया .