उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: यशपाल आर्य का जन्मदिन, आवास पर बधाई देने पहुंचे समर्थक - यशपाल आर्य का जन्म दिन न्यूज

उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य अपने परिवार के साथ आज अपना 67 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दूरदराज से उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.

Yashpal Arya's Birthday News
केक काटते मंत्री यशपाल आर्य

By

Published : Jan 8, 2020, 6:32 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री ने अपने परिवार के साथ आज अपना 67वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके आवास पर बधाई देने के लिए उनके समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. वहीं, इस मौके पर यशपाल आर्य ने अपने पूरे परिवार के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने थाल सेवा पहुंचकर गरीबों को भोजन भी कराया.

यशपाल आर्य ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन.

यशपाल आर्य ने कहा कि जो लोग दूर-दूर से उन्हें आशीर्वाद देने आए हैं, वही उनकी ताकत है. हम सब मिलकर प्रदेश के विकास में सहयोगी बनेंगे और उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे. उत्तराखंड सरकार मोदी सरकार के नारे सबका साथ, सबका विकास पर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें:काशीपुरः बारिश और ओले ने की मटर की फसल चौपट, किसानों को हुआ नुकसान

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details