हल्द्वानी: उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री ने अपने परिवार के साथ आज अपना 67वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके आवास पर बधाई देने के लिए उनके समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. वहीं, इस मौके पर यशपाल आर्य ने अपने पूरे परिवार के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने थाल सेवा पहुंचकर गरीबों को भोजन भी कराया.
यशपाल आर्य ने कहा कि जो लोग दूर-दूर से उन्हें आशीर्वाद देने आए हैं, वही उनकी ताकत है. हम सब मिलकर प्रदेश के विकास में सहयोगी बनेंगे और उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे. उत्तराखंड सरकार मोदी सरकार के नारे सबका साथ, सबका विकास पर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.