हल्द्वानी: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार सौरभ बहुगुणा भाजपा कुमाऊं संभागीय कार्यालय हल्द्वानी पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. गन्ना विकास मंत्री बहुगुणा ने बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही गन्ना बकाया भुगतान करने की बात कही.
उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान ने उन पर विश्वास किया और उनको मंत्री पद से नवाजा है. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. पार्टी ने उनको इतनी कम उम्र में गन्ना जैसा अहम मंत्रालय दिया है, जो सीधे तौर पर किसानों को लाभ पहुंचाने वाला विभाग है. वह जिस क्षेत्र से आते हैं, वहां बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है.