चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर सतपाल महाराज का बयान. हल्द्वानीःउत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कुमाऊं दौरे पर हैं. हल्द्वानी पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन अब केदारनाथ में बर्फबारी इतनी हो गई है कि वहां रहना बहुत मुश्किल हो गया है. जिससे चारधाम यात्रा रूट पर बिकने वाली चीजें काफी महंगी हो गई हैं. उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया है कि हर सामान का उचित मूल्य लिया जाए.
दरअसल, केदारनाथ धाम में पानी की बोतल से लेकर खाने की सामग्री तक काफी महंगी बिकने की शिकायत मिल रही थी. जिससे चारधाम यात्रा की छवि पर असर पड़ रहा था. जिस पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि केदारनाथ में सामान पहुंचाना काफी कठिन होता है. ढुलाई भी काफी लगती है. ऐसे में सामान महंगा दिया गया. जिस पर उन्होंने लोगों से सामान का उचित मूल्य लेने को कहा है.
हेलीकॉप्टर सेवा में फर्जीवाड़ा से बचने की अपीलःकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुछ शिकायतें मिली हैं कि नकली कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवाएं देने के नाम पर यात्रियों से फर्जीवाड़ा कर रही हैं. लिहाजा, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. चारधाम पर आने वाले यात्रियों से भी अपील की गई है कि वास्तविक पंजीकरण साइट से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम धीरे-धीरे साफ होता चला जाएगा, वैसे-वैसे चारधाम यात्रा अपने वास्तविक रूप में आ जाएगी.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 5.51 लाख पार, केदारनाथ में अब तक 12 यात्रियों की मौत
सरकारी भूमि से हटाए जाएंगे सभी अतिक्रमणःअतिक्रमण मामले पर भी सतपाल महाराज काफी सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि जंगल और अन्य जमीनों से भी अतिक्रमण खत्म होना चाहिए. सतपाल महाराज के मुताबिक, यूपी की सिंचाई विभाग की जमीन पर भी अतिक्रमण के मामलों की शिकायत मिली है. जिसको देखते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि यूपी की सिंचाई विभाग की जमीन पर जो भी अतिक्रमण है. उनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
यूपी सरकार से जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. उसे खाली कराया जाएगा. इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया है.