उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के आदेश पर सतपुली अस्पताल की बिजली हुई बहाल - Satpuli Hospital did not pay electricity bill

सतपुली राजकीय संयुक्त चिकित्सालय की बिजली काटे जाने का मामले पर क्षेत्रीय विधायक और काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश दिये हैं. जिसके बाद अस्पताल की बिजली एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है.

Satpuli Hospital's electricity restored
सतपुली अस्पताल की बिजली हुई बहाल

By

Published : Mar 29, 2022, 9:38 AM IST

पौड़ी:सतपुली राजकीय संयुक्त चिकित्सालय की बिजली काटे जाने का मामला क्षेत्रीय विधायक और काबीना मंत्री सतपाल महाराज के संज्ञान में आया है. जिसके बाद सतपाल महाराज ने निर्देश पर एक बार फिर विभाग ने अस्पताल की बिजली बहाल कर दी है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन को जल्द ही बिजली के बकाये बिल का भुगतान करना होगा और 15 दिनों तक ही बिजली मुहैया कराई जा रही है.

बता दें कि राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का 1.19 लाख का लंबित बिल भुगतान पिछले 8 महीने से नहीं हुआ था. जिस पर बीते 26 मार्च को ऊर्जा निगम के उपखंड कार्यालय सतपुली ने अस्पताल का कनेक्शन काट दिया था. वहीं, बिजली नहीं होने से अस्पताल में पैथोलॉजी जांचें, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे थे और डिलीवरी के केस भी रेफर करने पड़ रहे थे.

इस मामले में ऊर्जा निगम सतपुली के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों पर 15 दिनों के लिए अस्पताल में बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया गया है. संयुक्त अस्पताल सतपुली द्वारा बीते 8 माह से अपना बिल जमा नहीं किया गया है. अस्पताल का 1.19 लाख का बकाया है जो कि अभी तक जमा नहीं किया है. जिसके चलते अस्पताल का कनेक्शन काटा गया था.

पढ़ें-मंत्रियों को मिले अफसरों की CR लिखने का मौका: सतपाल महाराज

वहीं, अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि लंबित बिल भुगतान को लेकर निदेशालय से पत्राचार किया गया है. शीघ्र ही बिल जमा कर दिया जाएगा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details