हल्द्वानीः नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. खासकर हल्द्वानी में ज्यादा नुकसान हुआ है. जहां कलसिया और रकसिया नाले ने कहर बरपाया है. नाले की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कई लोगों में मलबा घुस गया. ऐसे में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. उधर, नैनीताल डीएम ने अधिकारियों को बिना देर किए आपदा राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी आज मौके पर पहुंची और आपदा पीड़ितों से मिलीं. उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
गौर हो कि बीती मंगलवार को हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. जिसके चलते काठगोदाम क्षेत्र में कई मकान नदी में समा गए तो कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज आपदा प्रभावित काठगोदाम पहुंची. जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही इंटर कॉलेज में रह रहे आपदा पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है. उसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.
फिलहाल, आज प्रशासन ने प्रभावितों को तत्काल फौरी तौर पर चेक बांटे हैं. ताकि वो अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी कर सकें. साथ ही उन्हें खाने पीने के अलावा अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है. रेखा आर्य का कहना है कि सरकार का पहला उद्देश्य पीड़ितों की मदद करना है. उसके बाद नाले के आस पास सुरक्षा दीवार या अन्य कोई उपाय बनाने पर फोकस किया जाएगा. ताकि, भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में जल सैलाब से मचा हाहाकार! कलसिया नाले के चपेट में आए मकान
कलसिया नाले ने मचाई तबाही, किसी ने रिश्तेदार के यहां शरण ली तो किसी ने सड़क पर रात गुजारीः हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश से कलसिया नाले का पानी उफान पर आया और सब कुछ तोड़ता हुआ लोगों के घरों में जाकर घुसा. जामरानी स्टाफ क्वार्टर, काठगोदाम के अलग-अलग इलाकों में लोगों के घरों में मलबा घुस गया. जिससे चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागे. किसी ने रिश्तेदार के यहां शरण ली तो कोई रात भर सड़क पर ही जागता रह गया. रेखा देवी ने बताया कि भारी बारिश के दौरान पुलिस देवदूत बनकर सामने आई. पुलिस ने जामरानी स्टाफ क्वार्टर से करीब 6 परिवारों का सफल रेस्क्यू किया. सामान तो कुछ नहीं बचा लेकिन जान बच गई.