हल्द्वानी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित किया है. देशभर में पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई. इस क्रम में हल्द्वानी में भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ मिलकर पीएम मोदी के मन की बात सुनी .
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृत आपदाओं की चर्चा की. पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया.
जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का एपिसोड का मतलब देश की बात पर चर्चा होना है. मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेशों का समय-समय पर जिक्र करते रहते हैं. मन की बात पर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ समाज के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों का जिक्र भी होता है. उन्होंने कहा कि मन की बात में उत्तराखंड के लोगों की कई बार चर्चा हो चुकी है. इसके अलावा समाज की बुराइयों को कैसे खत्म किया जाए, इस पर भी प्रधानमंत्री चर्चा करते हैं.