नैनीताल: सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मंगलवार को एक दिवसिय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. नैनीताल में मंत्री कौशिक एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य बेहतर तरीके से हो रहे हैं.
मंत्री कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार से उत्तराखंड को भरपूर सहयोग मिल रहा है. धरातल पर केंद्र और राज्य सरकार को योजनाओं का बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है. जिसका उत्तराखंड की जनता को जमकर फायदा मिल रहा है.