उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहुंचे नैनीताल, कहा- उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान - नैनीताल न्यूज

मंत्री कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में भी पर्यटन के लिए केंद्र सरकार उत्तराखंड की मदद करेगी. जिससे उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी.

Nainital news
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

By

Published : Nov 10, 2020, 10:25 PM IST

नैनीताल: सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मंगलवार को एक दिवसिय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. नैनीताल में मंत्री कौशिक एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य बेहतर तरीके से हो रहे हैं.

मंत्री कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार से उत्तराखंड को भरपूर सहयोग मिल रहा है. धरातल पर केंद्र और राज्य सरकार को योजनाओं का बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है. जिसका उत्तराखंड की जनता को जमकर फायदा मिल रहा है.

पढ़ें-गैरसैंण में विकास की बयार, 240 करोड़ रुपए की योजनाओं का CM ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है. पर्यटन को आधार मानते हुए केंद्र सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड में नई योजनाएं लागू की जाएंगी. पहले भी केंद्र सरकार से उत्तराखंड को पर्यटन के लिए मदद मिलती रही है. आने वाले समय में भी पर्यटन के लिए केंद्र सरकार उत्तराखंड की मदद करेगी. जिससे उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details