उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजबूत हुआ बीजेपी का पलड़ा, पंचायत चुनाव जीतने वाले दो दर्जन प्रतिनिधियों ने थामा दामन - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री और नैनीताल विधायक यशपाल आर्य ने नवनिर्वाचित 27 ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

कैबिनेट मंत्री ने दिलाई प्रत्याशियों को बीजेपी की सदस्यता

By

Published : Oct 29, 2019, 10:38 PM IST

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने नगर के बीजेपी कार्यालय में पंचायत चुनाव जीतकर आए करीब दो दर्जन प्रतिनिधियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद पर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अधिकतर जीत कर आए प्रत्याशी बीजेपी के पक्ष में हैं.

हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने नवनिर्वाचित 27 ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सभी जीतकर आए सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित हैं. आर्य ने कहा कि उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी को दिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद पर बीजेपी के प्रत्याशी विजई होंगे.

पंचायत चुनाव जीतने वाले दो दर्जन प्रतिनिधियों ने थामा दामन

ये भी पढ़ें: हर्षोल्लास से मनाया गया भाई दूज का पर्व, बहनों ने भाइयों की दीर्घायु का दिया आशीर्वाद

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सदस्यों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस के आरोप को निराधार बताते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि, कांग्रेस सत्ता में रहते हुए इस तरह खरीद-फरोख्त का काम करती थी. अब दूसरों पर भी इसी तरह के आरोप लगा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details