उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Self Employment by Ex Servicemen: पूर्व सैनिकों का हौसला बढ़ाने बिंदुखत्ता पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, स्वरोजगार का किया उद्घाटन - बिंदुखत्ता न्यूज

भारतीय सेना में सर्विस पूरी करने के बाद पूर्व सैनिक स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में दो पूर्व सैनिकों ने भी स्वरोजगार की राह चुनी है. इन सैनिकों का हौसला बढ़ाने खुद सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी पहुंचे और उनके कार्य की सराहना की.

self employment by ex servicemen
मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों द्वारा अपनाए जा रहे स्वरोजगार का किया उद्घाटन.

By

Published : Jan 19, 2023, 5:02 PM IST

मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों द्वारा अपनाए जा रहे स्वरोजगार का किया उद्घाटन.

हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता पहुंचे कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पूर्व सैनिकों द्वारा अपनाए जा रहे स्वरोजगार का उद्घाटन किया. इस दौरान जोशी ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की सेवा कर घर लौटने के बाद खुद स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आरजी इंटरप्राइजेज और भवानी इंटरप्राइजेज लघु उद्योग संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया.

वहीं कैबिनेट मंत्री ने दोनों संस्थानों का उद्घाटन करते हुए पूर्व सैनिक रणजीत सिंह गड़िया और प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा सेना से सेवानिवृत्त होकर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाए गए कदम की बेहद सराहना की. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेवानिवृत्त होने के बाद स्वरोजगार करें, जिसमें राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी. रणजीत सिंह और प्रेम सिंह का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा कि जैसे कि आज दोनों पूर्व सैनिकों ने नई दिशा देने का काम किया है, जो स्वागत योग्य कदम है.
पढ़ें-Haridwar News: सिडकुल के रीजनल मैनेजर का माफीनामा मंत्री गणेश जोशी को नहीं भाया, सस्पेंड करने के आदेश

पूर्व सैनिकों द्वारा स्वरोजगार लगाए जाने की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिक मैक्रोनी, पास्ता बनाने जैसी कई यूनिट लगाकर स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. सरकार पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार के क्षेत्र में भी मदद दे रही है. सरकार ने प्रदेश में लघु उद्योग की 1613 यूनिट स्थापित की हैं, जिनमें 12 हजार 904 युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग उठाई, जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र में भूमि हस्तांतरण सहित कई मामले शासन में हैं. शासन अपने स्तर से केंद्र सरकार से बात कर बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details