हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज 26 नवंबर को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. धन सिंह रावत ने विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट को मार्च से पहले शत प्रतिशत खर्च करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने को कहा. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक और नर्स को भी सम्मानित किया.
इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी अधिकारियों को मार्च तक विकास कार्यों को पूरा कर बजट को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम कर जनता की समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है.
पढ़ें-मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, लड़खड़ाई हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था