उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पार्टी गुटबाजी और छात्रसंघ चुनाव पर दिया जवाब

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज हल्द्वानी (Dhan Singh Rawat reached Haldwani) पहुंचे. यहां उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशालय में 80 लाख रुपए की लागत से बनाए गए आवासीय भवन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने छात्रसंघ चुनाव और पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी जवाब दिये.

Etv Bharat
हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Nov 25, 2022, 2:26 PM IST

हल्द्वानी:भाजपा संगठन के निर्देश पर कैबिनेट मंत्रियों द्वारा जिलों के प्रवास कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत आज हल्द्वानी (Dhan Singh Rawat reached Haldwani) के भाजपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की. इसके साथ ही धन सिंह रावत जनता संवाद कार्यक्रम (Dhan Singh Rawat will do public dialogue program) भी करेंगे.

हल्द्वानी पहुंचे धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंत्रियों को 6 कार्यक्रम दिए गए हैं. जिसमें जिलों में जाकर संवाद करना है. साथ ही अधिकारियों के साथ भी बैठक करनी है. लगातार पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर धन सिंह रावत ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सबसे ज्यादा गुटबाजी अगर कहीं है तो वह कांग्रेस में है. वहां तो यह हालात हैं कि विधायकों के धरने में भी प्रदेश अध्यक्ष नहीं जाते हैं.
पढे़ं-टिहरी: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

वहीं, छात्रसंघ चुनाव पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (cabinet minister dhan singh) ने कहा कि सरकार की तरफ से छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई मनाही नहीं है. गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करा दिए गए हैं. अब बचे हुए 11 विश्वविद्यालयों में एक ही दिन चुनाव कराए जाएंगे. जल्द छात्रों के एडमिशन पूरे होते ही छात्रसंघ चुनाव की तारीखें भी तय कर दी जाएंगी. इसके अलावा धन सिंह रावत उच्च शिक्षा निदेशालय में 80 लाख रुपए की लागत से बनाए गए आवासीय भवन का भी लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details