उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'400 करोड़ के बजट से लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी', पेयजल मंत्री चुफाल ने गिनाई उपलब्धियां

हल्द्वानी पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे के तहत 400 करोड़ के बजट से लोगों को शुद्ध पानी देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

Cabinet Minister Bishan Singh Chuphal
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल

By

Published : Jan 6, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:18 PM IST

हल्द्वानी: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर उत्तराखंड के हर घर नल देने का काम किया है. केंद्र सरकार की ओर से जल जीवन मिशन और नमामि गंगे योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी दिए जाने का काम शुरू होने जा रहा है.

बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक पेयजल पहुंचाने के साथ-साथ प्रत्येक परिवारों को 55 लीटर शुद्ध पानी देने का काम किया जाएगा. जबकि, शहरी क्षेत्र में 135 लीटर शुद्ध पानी देने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए केंद्र से ₹400 करोड़ बजट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन हैं. जहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने का काम किया जाएगा.

पेयजल मंत्री चुफाल ने गिनाई उपलब्धियां.

ये भी पढ़ेंःपेयजल कर्मियों के सामने झुकी सरकार, मानी मांगें, अब योजनाओं को पूरा करना बना चुनौती

82 करोड़ रुपए से होगी नदियों की सफाईःवहीं, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि साल 2023 तक उत्तराखंड के आखिरी व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत शुद्ध पेयजल के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नदियों के सफाई के लिए केंद्र ने करीब ₹82 करोड़ की बजट जारी की है. जिसके तहत नदियों की सफाई भी की जानी है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details