हल्द्वानी: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर उत्तराखंड के हर घर नल देने का काम किया है. केंद्र सरकार की ओर से जल जीवन मिशन और नमामि गंगे योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी दिए जाने का काम शुरू होने जा रहा है.
बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक पेयजल पहुंचाने के साथ-साथ प्रत्येक परिवारों को 55 लीटर शुद्ध पानी देने का काम किया जाएगा. जबकि, शहरी क्षेत्र में 135 लीटर शुद्ध पानी देने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए केंद्र से ₹400 करोड़ बजट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन हैं. जहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने का काम किया जाएगा.