हल्द्वानी:स्थानीय लोग कई सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन से काफी दिनों से शिकायतें कर रहे हैं. लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण की गुणवत्ता में खामियां मिलने पर कार्यदाई संस्था और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने कार्यदाई संस्था के भुगतान को रोकने के निर्देश भी दिए.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि जब तक कार्यदाई संस्था सड़क का निर्माण उचित मानकों के साथ दोबारा से नहीं कराती है, तब तक उसको भुगतान नहीं किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुधारने के लिए अब विभाग की ओर से ठेकेदारों को डामर उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता परक हो सके. वहीं, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मैटीरियल की गुणवत्ता की जांच के लिए उसे लैब को भेजने के भी निर्देश दिए हैं.