उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत का यशपाल आर्य पर तंज, BJP में रहते खतरे में दिख रहा था भविष्य - कांग्रेस नेता यशपाल आर्य

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने निशाना साधा है. भगत ने कहा है कि यशपाल अपने निजी फायदे के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. यशपाल आर्य को बीजेपी में भविष्य खतरे में दिख रहा था, जिस कारण भाजपा छोड़ दी.

Assembly Election 2022
Assembly Election 2022

By

Published : Nov 5, 2021, 4:32 PM IST

नैनीताल:विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही उत्तराखंड की सियासत गरमाती जा रही है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर बंशीधर भगत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि यशपाल को बीजेपी में रहते हुए अपना राजनीतिक सफर खतरे में दिख रहा था. यशपाल अपने निजी फायदे के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में सिर्फ अपने फायदे के लिए आए थे लेकिन उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो सका.

नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि यशपाल को लगने लगा था कि किसान आंदोलन भाजपा के खिलाफ जाने वाला है. उनका विधानसभा क्षेत्र पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसे में उनको हार का मुंह देखना पड़ सकता है. इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. भगत ने कहा कि साल 2022 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. चुनाव जीतने के लिए पार्टी का केंद्र व राज्य का नेतृत्व सक्षम है. ऐसे में बीजेपी आगामी चुनाव पहले की अपेक्षा अधिक सीटों से जीतेगी.

बीजेपी में रहते हुए यशपाल को खतरे में दिख रहा था भविष्य- भगत

पढ़ें- केदारनाथ धाम में PM मोदी के भाषण का वो हिस्सा, जो आगामी चुनाव में BJP के लिए होगा फायदेमंद

शुक्रवार को पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की और आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. बीजेपी संगठन ने नैनीताल के नयना देवी मंदिर समेत कई मंदिरों के बाहर एलईडी लगाकर केदारनाथ से लाइव किया. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी को भी सुना. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी नैनीताल पहुंचे. इस मौके पर बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमेशा से केदारनाथ धाम से विशेष लगाव रहा है, जिसके चलते पीएम मोदी एक बार फिर केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details