रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है. 14 फरवरी को मतदान होना है. सियासी सूरमाओं ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है. नैनीताल जिले की कालाढूंगी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत चुनावी मैदान में हैं. बंशीधर भगत से ईटीवी भारत ने बात की और चुनावी एजेंडा बताया.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दावा किया है कि कालाढूंगी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. यहां बीजेपी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है. प्रदेश में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं बंशीधर भगत को उन्हीं की पार्टी के नेता और पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने टक्कर दी है. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. इस पर बंशीधर भगत ने कहा कि वे गजराज बिष्ट को मानने का प्रयास करेंगे और चुनाव में ऐसा चलता है.