रामनगर:कालाढूंगी विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सोमवार को कालाढूंगी विधानसभा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है कि मेरे जन्मदिन पर कालाढूंगी विधानसभा के 60 से ज्यादा लोगों ने भाजपा को ज्वॉइन किया.
सोमवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के अपनी विधानसभा कालाढूंगी के धमोला विजयपुर क्षेत्र में पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन के पर उनको शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री बंशीधर भगत की उपस्थिति में क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने 60 से ज्यादा लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
60 से ज्यादा लोगों ने ग्रहण की BJP की सदस्यता. ये भी पढ़ें: मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार देगी नौकरी, समूह 'क' और 'ख 'में मिलेगी जगह
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता रहा है. साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज यह बहुत बड़ा तोहफा है कि मेरी मौजूदगी में 60 से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्या दी छूट
वहीं, कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि ऐसे लोग भी हैं, जिनका आशीर्वाद मुझे लगातार मिलता रहा है, जो कांग्रेस में थे और आज मेरे जन्मदिन पर मेरी मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं. कैबिनेट मंत्री ने भाजपा की दस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों से कहा कि आप सभी ने काफी अच्छा काम किया है, जिसका परिणाम भी अच्छा ही होगा.