हल्द्वानी: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब तीन महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनता की बीच जाना शुरू कर दिया है, ताकि जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ मजबूत हो सके. इसी क्रम में शुक्रवार को कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन किया.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी आए और उन्होंने अपनी पीड़ा कैबिनेट मंत्री के सामने रखी. जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कई समस्याओं का मंत्री और अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण किया.
पढ़ें-हरीश रावत बोले- पंजाब में सरकार गिराने का पाप नहीं करे BJP, बहकावे में आ गए हैं कैप्टन
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि चुनाव नजदीक है. इसीलिए जनता दरबार में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनका तुरंत निस्तारण किया जाए. ताकि किसी को भी इधर-उधर न भटकना पड़े. वहीं उन्होंने कहा कि विधायक निधि भी अब समाप्त हो चुकी है, ऐसे में बजट भी नहीं है. आगामी सरकार बनने के बाद ही बड़े कार्य किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जनता दरबार की शुरुआत की है, जिससे की उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपनी समस्याओं से निजात मिल सके. जनता दरबार में बिजली, पानी और सड़क सहित कई अन्य मामले भी सामने आए हैं, जिसमें 40 मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि जनता दरबार में 99 मामले सामने आए.