रामनगर:क्यारी गांव में आज तितली त्यार का समापन हो गया है. कॉर्बेट पार्क की ओर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तितली त्यार का आयोजन किया गया था. इसमें तितलियों की अलग-अलग प्रजातियों से पर्यटकों को रूबरू कराया जा रहा था. वहीं, पिछले 15 दिनों से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था.
रामनगर में 15 दिनों तक चले तितली त्यार का समापन. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही पर्यटन इंडस्ट्री के पटरी से उतरने के बाद पर्यटन व्यवसायियों की पहल पर ही तितली त्यार का आयोजन किया गया. ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. इसी क्रम में आज त्यार के समापन के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम हुए और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
तितली त्यार को कराने वाले आयोजक संजय छिमवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य तितलियों के बारे में जानकारी देना था. कोविड के कारण बड़ी संख्या में तो लोग आ नहीं सके लेकिन उन्हें हर वर्ग से अच्छा रिस्पांस मिला.
पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम
बता दें कि कॉर्बेट लैंडस्केप में तितलियों की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं. इन तितलियों को यहां के स्टेक होल्डर्स अब व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं. कोशिश ये है कि पर्यटक यहां तितलियों को देखने आएं पर्यटक इनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी जुटा सकें.