नैनीताल:उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 की मार झेल रहे उत्तराखंड के उद्योगपतियों को बड़ी राहत दी है. औद्योगिक मंत्री गणेश जोशी ने उद्योगपतियों को बड़ी राहत देते हुए अधिकारियों को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कम व्यावसायिक टैक्स लेने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि गणेश जोशी अपने कुमाऊं दौरे के दौरान नैनीताल में हैं.
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड के उद्योग-धंधे पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं. इसका आकलन करने और उद्योगपतियों को राहत देने के लिए उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों समेत कुमाऊं का निरीक्षण किया. ताकि कोरोना की मार झेल रहे उद्योगपतियों को सरकार द्वारा कुछ राहत दिलाई जा सके.
उत्तराखंड के उद्योगपतियों को राहत की घोषणा. ये भी पढ़ें: मेनका की चिट्ठी से उत्तराखंड सरकार में हड़कंप, अफसरों पर खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप
इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में अधिक उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है. जिससे पलायन पर रोक लगायी जा सके. वहीं दूसरी ओर सरकार को राजस्व भी मिलेगा. साथ ही गणेश जोशी ने भी कहा कि उत्तराखंड में उद्योग-धंधों पर लगने वाले टैक्स को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कम करने का फैसला किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यूपी के बराबर उत्तराखंड के उद्योगपतियों से टैक्स लिया जाए.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में ई-राशन कार्ड बनाने के ठेके के नाम पर 15 लाख की ठगी
इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि कुमाऊं के औद्योगिक क्षेत्र में प्राधिकरण विकास चार्ज बहुत ज्यादा है. लिहाजा कुमाऊं के औद्योगिक क्षेत्रों को सीडा के तहत लाया जाएगा. जिससे व्यवसायियों को कुछ राहत मिल सकेगी. वहीं दूसरी ओर भीमताल में लंबे समय से बंद पड़ी औद्योगिक फैक्ट्रियों को पुनः स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा. अगर किसी कारण बंद फैक्ट्रियां संचालित नहीं होती हैं तो इन भूमियों का लैंड यूज चेंज कर इन कंपनियों में फाइव स्टार होटल खोले जाएंगे. जिससे पर्यटन की गतिविधियों में बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं नैनीताल आने वाले पर्यटकों को भी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना काल में बढ़ा साइकिल का कारोबार
नैनीताल पहुंचे गणेश जोशी ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के द्वारा हल्द्वानी में सैनिक हॉस्टल का निर्माण कर दिया जाएगा. जिससे उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को फायदा मिलेगा और उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे इन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में 2022 के चुनाव को जीतने का दावा भी किया है.