उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से बजारों में रौनक गायब, व्यवसायियों के चेहरे पर छाई मायूसी - नैनीताल बजार

कोरोना संक्रमण का असर व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा हैं. जिससे व्यवसायियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं.

कोरोना से बजारों में रौनक काम
कोरोना से बजारों में रौनक काम

By

Published : Nov 4, 2020, 2:51 PM IST

नैनीताल: पूरे देश भर में त्योहारी सीजन की धूम मची हुई हैं और बाजार में रौनक बढ़ने लगी हैं. लेकिन नैनीताल में इसके विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नैनीताल मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस वजह से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण का असर व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन केंद्र सरकार के अनलॉक जारी करने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में कारोबार पटरी पर लौटने लगा है. जिसे कारोबारियों के चेहरों में खुशी लौटती नजर आ रही हैं. वहीं, हर साल करवाचौथ के मौके पर नैनीताल के बाजार स्थानीय लोगों व पर्यटकों से गुलजार रहता था. लेकिन इस बार लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिस वजह से कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

पढ़ें: कुमाऊं दौरे के बाद प्रीतम गढ़वाल में संगठन को देंगे धार, ये है कार्यक्रम

वहीं, कोरोना महामारी से जूझ रहे व्यापारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में सभी व्यापारियों को बड़ी उम्मीद थी कि लोग घरों से निकलकर खरीदारी करेंगे. लेकिन उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया. जिससे व्यवसायियों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details