हल्द्वानी: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों में होली को लेकर कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर व्यापारियों में पड़ा है. चीन से आने वाले उत्पादों को लोग खरीदने से साफ कतरा रहे हैं. होली के इस रंग उत्सव के त्योहार में लोग होली खेलने के साथ-साथ पिचकारी सहित अन्य उत्पादों को खरीदने से कतरा रहे हैं.
जहां इस त्योहारी सीजन में व्यापारियों का कोरोना वायरस ने करोड़ों का नुकसान कर दिया है. वहीं, कोरोना वायरस का असर हल्द्वानी के बाजारों में साफ देखा जा रहा है. त्योहारी सीजन में व्यापारियों को खासा उम्मीद होती है कि त्योहार के दौरान उनके व्यापार में इजाफा होगा. लेकिन कोराना वायरस का असर हल्द्वानी के व्यापारियों के व्यापार के ऊपर देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा असर चीन से आने वाले उत्पादकों के ऊपर पड़ा है. ऐसे में मोबाइल सेक्टर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ-साथ होली में बिकने वाले सामानों पर इसका असर दिख रहा है.