उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां: कैंची धाम के पास कार के ऊपर पलटी बेकाबू बस, बच गई सबकी जान

नैनीताल के कैंची धाम के पास आज एक सड़क दुर्घटना हुई. एक बेकाबू बस कार के ऊपर पलट गई. गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में भी किसी की जान नहीं गई.

bus-overturned-on-car-near-Nainital-Kainchi-Dham
कैंची धाम के पास हुई सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 9, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 7:55 PM IST

नैनीताल:भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीम करोली बाबा के कैंची धाम के पास हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ जा रही के केएमओयू की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये. बस बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर जा पलटी. देखते ही देखते बस के अंदर सवार यात्रियों तथा कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

हैरानी की बात ये है कि बस के कार के ऊपर गिरने के बाद भी कार में बैठे दोनों लोग केवल मामूली रूप से चोटिल हुए. वहीं, बस सवार भी मामूली चोटिल हुए. घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे मार्ग लगभग एक घंटे बाधित रहा.

कैंची धाम के पास हुई सड़क दुर्घटना

पढ़ें-दून के नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करता था संचालक, वॉर्डन गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस के कोतवाल योगेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात शुरू करवाया. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस में सवार सभी लोग दूसरे वाहनों के माध्यम से चले गए. वहीं, बस ड्राइवर शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बस में 10 यात्री सवार थे. अचानक बस के ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ.

पढ़ें-नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों का खुलासा, संचालक करता था बलात्कार

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया बस हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रही थी. जिसमें करीब 10 लोग सवार थे. उन्होंने बताया घटना में कार सवार जहूर आलम को मामूली चोट आई है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details