उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनगढ़ी बरसाती नाले में बही बस, सभी यात्री सुरक्षित - उत्तराखंड समाचार

रामनगर डिपो की एक बस रानीखेत के लिए जा रही थी. इसी दौरान रास्ते बस धनगढ़ी बरसाती नाले में  बहने से बाल-बाल बच गई. गनीमत ये रही कि बस सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सभी यात्री सुरक्षित

By

Published : Aug 24, 2019, 3:27 PM IST

रामनगर:पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते धनगढ़ी बरसाती नाला उफान पर है. ऐसे में शनिवार को रामनगर से रानीखेत जा रही एक रोडवेज बस उफनते नाले में बहने लगी. बताया जा रहा है कि बस में 25 से 30 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है.

पढ़ें:भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास
बता दें कि मॉनसून के चलते पहाड़ों में लगातार बारिश जारी है. ऐसे में कई बरसाती नाले उफान पर हैं. वहीं, बस चालक बरसाती नाले के तेज बहाव को नजरअंदाज करते हुए सवारियों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. ताजा मामला रामनगर का है. जहां सवारियों से भरी एक बस धनगढ़ी बरसाती नाले की चपेट में आ गई और तेज बहाव में बहने लगी.

धनगढ़ी बरसाती नाले में बही बस.


वहीं, नाले का बहाव इतना तेज था कि चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया. हालांकि, कुछ देर बाद वह बस को बहाव से निकालने में कामयाब रहा. जिसके चलते कोई दुर्घटना होने से बच गई. बता दें कि पिछले दिनों इस बरसाती नाले में एक कार बह गई थी और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी

ABOUT THE AUTHOR

...view details