नैनीतालःभीमताल के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिससे बस में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस में 22 लोग सवार थे.
भीमताल में सवारी से भरी बस पलटी. जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं मोटर यूनियन की एक बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी. तभी नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी रोड पर क्यराली के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए. जबकि, बस में 22 यात्री सवार थे. गनीमत ये रही कि बस सड़क पर ही पलटी. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःअब धूल नहीं फांकेंगी RTO में रखी फाइलें, होंगी कम्प्यूटराइज्ड
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. जबकि, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल रेफर किया गया है.
वहीं, बस में सवार महिलाओं ने आरोप लगाया कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था. जिस कारण यह हादसा हुआ है. जबकि, ड्राइवर ने गाड़ी का पट्टा टूटने की बात कही. जिससे गाड़ी पलट गई. उधर, मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर सड़क को खुलवाया और यातायात को सुचारू किया.