उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बस, निजी कंपनी के कर्मचारी थे सवार - पार्ले बिस्कुट कंपनी कर्मचारी

हल्द्वानी में कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. ये हादसा गाय को बचाने के चक्कर में हुआ.

ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों की बस हाईवे पर पलटी.

By

Published : Aug 12, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 9:00 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के समीप ड्यूटी पर जा रहे निजी कंपनी के कर्मचारियों की बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. जिसमें लगभग आधा दर्जन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको 108 सेवा से इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बस.

घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर पुलिस चौकी चेक पोस्ट की है, जहां निजी कंपनी की बस हल्द्वानी से रुद्रपुर स्थित पारले फैक्ट्री कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. तभी हाईवे पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा पलटी. बस में चीख-पुकार मचने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 सेवा की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-टिहरी हादसा: परिजनों के विरोध के बाद ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, घायल बच्चों की ली सुध

जहां घायलों का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 कर्मचारी सवार थे, जिसमें 6 कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि हाईवे से गुजर रही गाय को बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details