नैनीताल:नगर में विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. यहां लगभग 55 फुट लंबे रावण के पुतले का दहन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने सबसे पहले राम और लक्ष्मण को तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
नैनीताल में विजयादशमी पर्व की धूम रही. यहां 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. रावण का पुतला दहन करने से पहले रामलीला मैदान में भव्य मंच तैयार किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया, जिसके बाद राम और लक्ष्मण ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया.