हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में अब आग की घटना में झुलसे हुए लोगों के इलाज और सर्जरी के लिए बर्न यूनिट की स्थापना की जा रही है. इसके लिए 35 अस्थाई पदों की शासन से स्वीकृति मिली है. अस्पताल में बर्न यूनिट की स्थापना से जहां गंभीर रूप से जले मरीजों को उचित उपचार मिलेगा वहीं, सर्जरी के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जरी भी उपलब्ध हो सकेगी.
मरीजों को राहत: सुशीला तिवारी अस्पताल में बनेगी बर्न यूनिट - सुशीला तिवारी अस्पताल बर्न यूनिट
हल्द्वानी के लोगों के लिए राहत की खबर है. सुशीला तिवारी अस्पताल में बर्न यूनिट स्थापित की जा रही है. जिसके लिए 35 अस्थाई पदों की स्वीकृति मिली है.
पढ़ें-खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत
अस्पताल के पीआरओ आलोक उप्रेती ने बताया कि बर्न यूनिट की स्थापना के लिए पूर्व में बजट मिल चुका है. अब नए सिरे से बर्न यूनिट की स्थापना की जानी है. इसके तहत 35 अस्थाई पदों के लिए शासन से स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जरी की एक पोस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थिसियोलॉजी की दो पोस्ट, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की 4 पोस्ट, स्टाफ नर्स की 12, टेक्निकल असिस्टेंट टेक्नीशियन की एक पोस्ट, मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर की दो पोस्ट, रिकॉर्ड क्लर्क की एक पोस्ट, ड्रेसर के दो पोस्ट, अटेंडेंट की तीन और और स्वीपर की साथ पोस्ट के लिए आदेश जारी हुए हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार बर्न रोगियों की वृद्धि हो रही है. इसको देखते हुए बर्न यूनिट की स्थापना की गई है. ऐसे में यूनिट की स्थापना से कुमाऊं सहित सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के लोगों को भारी फायदा मिलेगा.